तीर्थराज प्रयाग में चल रहा दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम अब राजनीति का अखाड़ा बनता जा है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कुंभ क्षेत्र में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को झांसी की रानी 'लक्ष्मी बाई' और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भगवान 'शिव' के रूप में प्रदर्शित करने वाले होर्डिग लगा दिए.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक और छोटा होर्डिग मेला क्षेत्र में लगाया है. इसमें सोनिया को झांसी की रानी के रूप में दिखाया गया है. उनके पीछे एक बच्चा बंधा हुआ है. इसमें राहुल की तस्वीर लगाई गई है.
होर्डिग की दूसरी तरफ वीरता को दर्शाने वाली कुछ लाइनें लिखी गई हैं- 'खूब लड़ी मर्दानी वह तो दस जनपथ वाली रानी है.' पोस्टर लगाने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता इसे कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा बता रहे हैं.
संगम क्षेत्र में प्रवेश करते ही अखाड़ों के प्रवेशद्वार पर इलाहाबाद के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने एक होर्डिग लगाया है, जिसमें राहुल गांधी को भगवान शिव का रूप दिया गया है. इसमें एक तरफ राहुल नजर आते हैं तो दूसरी तरफ भगवान शिव की तस्वीर है.
उनके माथे पर तीसरी आंख बनाई गई है. उनके गले के हिस्से को नीले रंग से दर्शाते हुए उनकी तुलना 'नील कंठ' भगवान से की गई है. तस्वीरों के ठीक नीचे लिखा गया है- 'सत्ता में जहर है, ठीक है और जो जहर पीता है वही नीलकंठ होता है.' आगे लिखा है- 'उठा ले हलाहल और शंकर हो जा.'