शर्लिन चोपड़ा सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने फैन्स के लिए हमेशा कुछ नया पोस्ट करती रहती हैं. इस बार शर्लिन ने फैन्स के लिए पाउट फोटो पोस्ट की है.
अपने बेडरूम पर बेड पर मस्ती करतीं शर्लिन चोपड़ा.
शर्लिन का ये सेक्सी पाउट फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है और इसके लिए उनके पास ढेरों प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.
रिलैक्स मूड में अपने जानवरों के साथ शर्लिन चोपड़ा.
शर्लिन अकसर ट्विटर पर अपनी एक्टिविटी फैन्स के साथ शेयर करती हैं.
मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा इस फोटो के जरिए ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन खाने की सलाह दे रही हैं.
इन चिलचिलाती गर्मियों से राहत के लिए शर्लिन चोपड़ा ने अपने फैन्स को एक ठंडक देने वाला तोहफा दिया है. उन्होंने हाल ही अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह स्विमिंग पूल के अंदर चिल कर रही हैं.
शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में ट्विटर पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं. इस फोटो के साथ शर्लिन ने लिखा है- क्या हाल हैं आप सब के... हम तो बस वैसे ही हैं, जैसे अक्सर रहा करते हैं... ;) Muuuuuuaaaaaaaaaahhh
ये है शर्लिन का डूडू. शर्लिन जानवरों से बहुत प्यार करती हैं. इसलिए डूडू उनके बेडरूम में है और शर्लिन उसके साथ खेल रही हैं.
डूडू शर्लिन चोपड़ा का पालतू कुत्ता है. शर्लिन जब भी थोड़ा फ्री होती हैं, वे डूडू के समय बिताती हैं.
इससे पहले बैड गर्ल के प्रमोशन के लिए शर्लिन पुणे पहुंची थीं. तब उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा था, ‘हे पुणे, क्या हो रहा है. बैड गर्ल आ गई है आप तैयार हैं.’
इस तस्वीर के साथ अपने ट्विटर पर शर्लिन लिखती हैं - chho chhweeeeeeeeeeeeett.
शर्लिन चोपड़ा इन दिनों दिलों जान से ‘बैड गर्ल’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं.
पुणे में मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद यह तस्वीर अपने ट्विटर पर डालते हुए शर्लिन ने पुणे के लोगों और वहां के मीडिया का शुक्रिया अदा किया है.
पुणे पहुंचने से पहले यह तस्वीर अपने ट्विटर प्रोफाइल में डालते हुए शर्लिन ने लिखा, ‘रेडी टू मीट यंगिस्तान इन पुणे.’
ट्विटर सनसनी और फिल्म कामसूत्र 3डी की एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का एक म्यूजिक वीडियो चर्चा में है. इसका टाइटल है बैड गर्ल.
इसमें शर्लिन हिंदी-इंग्लिश के मिक्स्ड रैप पर थिरकती और एक्ट करती नजर आ रही हैं.
शर्लिन पिछले कई दिनों से बोल्ड तस्वीरों के साथ बैड गर्ल को प्रमोट कर रही थीं. म
ये बात अलग है कि 23 दिसंबर को रिलीज हुए इस वीडियो को अब तक सिर्फ 10 हजार लोगों ने ही देखा है.
शर्लिन चोपड़ा का असली नाम मोना चोपड़ा है.
उनकी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद शहर में हुई.
सिकंदराबाद शहर में हुए एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद वह लाइमलाइट में आईं.
शर्लिन करियर के शुरुआती दौर में टाइम पास, रेड स्वस्तिक और गेम जैसी फिल्मों में छोटे रोल में नजर आईं.
शर्लिन को चर्चे मिले यशराज बैनर की फिल्म दिल बोले हड़िप्पा में कैमियो रोल में.शर्लिन रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
शर्लिन को चर्चित अमेरिकी मैगजीन प्ले बॉय के लिए भी फोटोशूट करने को मिला.
र्लिन का दावा था कि वह इसके कवर पर आने वाली पहली भारतीय होंगी. मगर यह कवर अभी तक आया नहीं है. इसकी कुछ तस्वीरें जरूर साइबर मीडिया में सर्कुलेट हुई हैं.
शर्लिन की 2009 के बाद से कोई फिल्म नहीं आई है.
उनकी फिल्म कामसूत्र 3डी अगले साल रिलीज होने को है.
कामसूत्र 3डी के ट्रेलर में शर्लिन अपने जाने पहचाने अंदाज में नजर आ रही हैं.
कम फिल्में करने के बावजूद शर्लिन ट्विटर पर अपनी तस्वीरों, टॉपिक्स और बयानों के जरिए चर्चा में रहती हैं.
'बैड गर्ल' गीत में शर्लिन चोपड़ा वाकई बैड गर्ल बनी हैं.
इस गीत को यो यो हनी सिंह स्टाइल में रैप भी किया गया है.
गीत के बोल से एक ऐसी बैड गर्ल का परिचय कराया गया है जो अपनी इच्छा से कुछ भी करती है.
शर्लिन चोपड़ा की बैड गर्ल को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या सोचता है. वह अपनी मर्जी से जीती है.
शर्लिन ने इस गीत से जुड़े बहुत से फोटो ट्वीट किए हुए हैं.