scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

कहीं सुकून तो कहीं मुसीबत बनी बारिश

कहीं सुकून तो कहीं मुसीबत बनी बारिश
  • 1/10
राजधानी दिल्ली में मॉनसून आने की घोषणा कर दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में मॉनसून ने दस्तक दे दी है.
कहीं सुकून तो कहीं मुसीबत बनी बारिश
  • 2/10
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो तीन दिनों तक हिमालय की तलहटी में मौजूद ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश देखी जाएगी. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में ज्यादातर इलाकों में घने बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुककर बारिश होती रहेगी.
कहीं सुकून तो कहीं मुसीबत बनी बारिश
  • 3/10
तेलंगाना के आदिलाबाद, हैदराबाद, करीमनगर, खम्मम, महबूबनगर, मेढक, नालगोंडा, निज़ामाबाद, रंगा रेड्डी और वारंगल में बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, जबकि आंध्र प्रदेश के 56 गांव बाढ़ के पानी में डूबे हैं. इन गांवों में बिजली गुल है. यहां ईस्ट गोदावरी नदी उफान पर है. आंध्र प्रदेश में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी है.
Advertisement
कहीं सुकून तो कहीं मुसीबत बनी बारिश
  • 4/10
उत्तराखंड और हिमाचल में ज्यादातर जगहों पर झमाझम बारिश का सिलसिला बना हुआ है. भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका के चलते मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक के लिए चेतावनी जारी कर दी है.
कहीं सुकून तो कहीं मुसीबत बनी बारिश
  • 5/10
उत्तराखंड की सबसे खतरनाक और सबसे बड़ी नदी अलकनंदा उफान पर है. कहा जाता है कि अलकनंदा जब अपना रौद्र रूप धारण करती है तो सिर्फ और सिर्फ तबाही लाती है. ऋषिकेष-बद्रीनाथ मार्ग पर तोता घाटी के पास चट्टान खिसकने से हाइवे बंद हो गया है.
कहीं सुकून तो कहीं मुसीबत बनी बारिश
  • 6/10
मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मुंबई में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग गया है. अगले 48 घंटे में मुंबई में भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही मुंबई के समुद्र तटीय हिस्सों में तेज हवाओं के साथ ऊंची लहरें उठ रही हैं.
कहीं सुकून तो कहीं मुसीबत बनी बारिश
  • 7/10
 ऐसा अनुमान है कि उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी, चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल में कई जगहों पर 12 सेमी या इससे ज्यादा की बारिश होने की आशंका है.

कहीं सुकून तो कहीं मुसीबत बनी बारिश
  • 8/10
उत्तराखंड के कई इलाको में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर है. रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ समेत कई इलाकों में बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. सड़क संपर्क टूट जाने के कारण राहत एवं बचाव के काम में भी बाधा आ रही है.
कहीं सुकून तो कहीं मुसीबत बनी बारिश
  • 9/10
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में हालात खराब हैं. सोलन में भू-स्खलन के कारण कई घटनाएं हुईं. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Advertisement
कहीं सुकून तो कहीं मुसीबत बनी बारिश
  • 10/10
मौसम विभाग की मानें तो मानसून और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आपस में टकरा रहे हैं, जिसकी वजह से पहाड़ के ऊंचे इलाकों में मौसम खराब होने की आशंका काफी बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाकों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन तीनों राज्यों में अगले 72 घंटों में 12 सेंटीमीटर या इससे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है.
Advertisement
Advertisement