जब पूरी मुंबई दौड़ रही तो थी विदेशी क्यों पीछे रहते.
मुंबई मैराथन में विदेशी पर्यटकों ने भी लिया हिस्सा.
बॉलिवुड
अभिनेता जॉन
अब्राहम ने
कहा कि वह यहां
अपनी पूरी
जिम्मेदारी
निभाने आए
हैं.
मुंबई मैराथन के लिए मुंबई के लोगों में जमकर जोश दिखा.
मैराथन के दौरान बहुत से गैर सरकारी एनजीओ ने भी लोगों को जागरुक करने के लिए इसमें हिस्सा लिया.
मुंबई मैराथन में राहुल बोस ने भी लगाई दौड़.
मैराथन में मुंबई के लोगों ने लिया जमकर हिस्सा. सजीव कपूर भी दौड़े.
मुंबई मैराथन में शोभा डे भी दिखीं.
रविवार सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से शुरू हुई मैराथन में करीब 38 हजार लोगों ने हिस्सा लिया.
मुंबई मैराथन में बॉलीवुड स्टॉर याना गुप्ता ने भी भाग लिया.
मुंबई मैराथन में लोगों का हौसला देखने लायक था.
मुंबई मैराथन में एक खूबसूरत गुडिया का लिबास पहने इस बच्ची ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया.
मुंबई मैराथन में लोगों ने तरह-तरह की वेशभुषा पहनकर हिस्सा लिया.
इथियोपिया के गिरमा असगफा ने रविवार को मुंबई में हुई स्टैंडर्ड चार्टर्ड
मुंबई मैराथन के पुरुष वर्ग में नया रिकार्ड बनाते हुए जीत दर्ज की.
इससे
पहले कड़ी
सुरक्षा
व्यवस्था के
बीच रविवार
सुबह मुंबई के
छत्रपति
शिवाजी
टर्मिनस से
राज्यपाल के.
शंकरनारायण
ने झंडी
दिखाकर
मैराथन की
औपचारिक
शुरुआत की.
इथोपिया के
गिरिमा आसेफा
ने मुंबई में
आयोजित
मैराथन 2011 जीती. इस
मैराथन में
तकरीबन 38 हजार
लोगों ने
हिस्सा लिया
था.