scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

21 मई 2013: तस्वीरों में देखें दिनभर की खबरें

21 मई 2013: तस्वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 1/13
'बिग बॉस 3' के विजेता और दिवंगत दारा सिंह के पुत्र विंदू दारा सिंह को आज स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया गया. मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि विंदू दारा सिंह लगातार सट्टेबाजों के संपर्क में थे. क्राइम ब्रांच ने विंदू को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ भी की. पुलिस को शक है कि इस मामले में बॉलीवुड के और लोग भी शामिल हो सकते हैं.
21 मई 2013: तस्वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 2/13
आईपीएल में स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब खबर है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्‍नी साक्षी धोनी से भी पूछताछ कर सकती है. सवाल यह उठाए जा रहे हैं कि 6 अप्रैल को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान धोनी की पत्‍नी साक्षी के साथ वीवीआईपी स्‍टैंड में विंदू क्‍या कर रहे थे.
21 मई 2013: तस्वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 3/13
सेलिब्रेटी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में विंदू दारा सिंह के साथ भाग ले चुके एक्‍टर कमाल खान ने आज तक से बात करते हुए कहा कि उन्‍हें तो उसी दिन शक हो गया था जब उन्‍होंने विंदू को धोनी की पत्‍नी साक्षी रावत के साथ मैच देखते हुए देखा था. कमाल ने बताया कि विंदू कई टीम मालिकों और खिलाड़ि‍यों को जानते हैं.
Advertisement
21 मई 2013: तस्वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 4/13
सेलिब्रेटी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में विंदू दारा सिंह के साथ भाग ले चुके कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव ने आज तक से बात करते हुए कहा कि उन्‍हें जब विंदू दारा सिंह के मैच फिक्सिंग में शामिल होने और उन्‍हें गिरफ्तार किए जाने की खबर लगी तो उन्‍हें आश्‍चर्य हुआ. राजू ने बताया कि विंदू को पार्टी का बहुत शौक हैं.
21 मई 2013: तस्वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 5/13
विंदू दारा सिंह के मामले पर बचाव पक्ष के वकील करन मेहता ने आज तक से बात करते हुए बताया कि रिमांड कॉपी में विंदू के बारे में ऐसा कुछ नहीं है जिससे लगे कि वे फिक्सिंग में शामिल हैं. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली और मुंबई की पुलिस को काबिल दिखाने के लिए यह केस किया गया है.
21 मई 2013: तस्वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 6/13
आईपीएल में सट्टेबाजी के जाल में फंसे विंदू दारा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस पर उनकी पत्नी डीना उमरोवा ने कहा है कि विंदू पर लगाए गए तमाम आरोप निराधार हैं. आज तक से बात करते हुए डीना ने कहा कि पुलिस ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी कि विंदू को गिरफ्तार क्यों किया गया है. पुलिस के लोग आए और विंदू को ले गए.
21 मई 2013: तस्वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 7/13
आईपीएल में स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में लगातार हो रही गिरफ्तारियों के बीच सहारा ने आईपीएल टीम ‘सहारा पुणे वॉरियर्स’ से मालिकाना हक छोड़ दिया है. यहीं नहीं सहारा ने टीम इंडिया की स्‍पॉन्‍सरशिप भी छोड़ दी है.
21 मई 2013: तस्वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 8/13
दिल्‍ली पुलिस ने श्रीसंत की एक गर्ल फ्रेंड से ब्‍लैकबेरी जेड फोन बरामद किया है. यह फोन फिक्सिंग के लिए मिले पैसों से खरीदा गया था. यही नहीं, बताया जा रहा है कि श्रीसंत ने अपनी दोस्‍त के लिए स्‍पॉट फिक्सिंग के पैसे से करीब 2 लाख के कपड़े भी खरीदे थे.
21 मई 2013: तस्वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 9/13
बीजेपी उपाध्यक्ष साध्वी उमा भारती ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ‘पिटा हुआ मोहरा’ बताया है. उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल के भरोसे चुनावी वैतरिणी पार नहीं कर पाएगी और केन्द्र में राजग की सरकार बनेगी.

Advertisement
21 मई 2013: तस्वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 10/13
मंगलवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई और गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसमें शिरकत की. बीजेपी नेता अनंत कुमार ने मीटिंग के बाद मीडिया को बताया कि बैठक में राष्‍ट्रीय कार्य समिति और पदाधिकारी बैठक में क्‍या मुद्दे लेने चाहिए, उस पर बात की. उन्‍होंने बताया कि बैठक में यूपीए के 9 साल पूरे होने पर क्‍या टिप्‍पणी होनी चाहिए, इस विषय पर भी चर्चा हुई.
21 मई 2013: तस्वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 11/13
आईटी कंपनी आइगेट कॉर्पोरेशन ने अपने अध्यक्ष और सीईओ फणीश मूर्ति को यौन उत्पीड़न के आरोप में बर्खास्त कर दिया. यह दूसरी बार है जब फणीश पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगा है.
21 मई 2013: तस्वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 12/13
जयपुर के सरकारी अनाथालय में नाबालिग मूक-बधिर लड़कियों रेप के मामले पर मंगलवार को बीजेपी ने राज्‍य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्‍ला बोला. राजस्‍थान में बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के राजस्‍थान दौरे के कारण मामले को दबाया गया. शर्मनाक बात तो यह है जो बच्‍चे न सुन पाते हैं न बोल बोल पाते हैं उनसे जयपुर पुलिस फोन से पूछताछ कर रही है.
21 मई 2013: तस्वीरों में देखें दिनभर की खबरें
  • 13/13
टी-20 लीग के क्‍वालीफायर मैच में चेन्‍नई ने मुंबई को हरा दिया. चेन्‍नई 5वीं बार टी-20 लीग के फाइनल में पहुंचा है. चेन्नई ने मुंबई को 48 रनों से मात दी.
Advertisement
Advertisement