नोटबंदी के बाद से बैंक में पैसे जमा करवाने और पैसा निकलवाने की भीड़ उमड़ रही है. लोगों को घंटों लाइन खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. लेकिन अब लोग लाइन में खड़े होने बचने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. जबलपुर में लोगों ने बैंक के बाहर अपने चप्पल-जूतों को लाइन लगा दिया.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भी एक बैंक में रुपये जमा कराने के लिए घंटों कतार में खड़े होने से बचने के लिए लोगों ने नायाब तरीका निकाला. इस बैंक में कतार तो लगी थी लेकिन इस कतार में इंसान खड़े नजर नहीं आए बल्कि लोगों ने थकान से बचने के लिए अपनी-अपनी पासबुक को कतार लगा दी है.
शिवपुरी में लोगों की इस तरकीब को देखकर बैंक कर्मचारी भी खुश नजर आए. उन्होंने लोगों से भीड़ से बचने के लिए इस तरीके को सराहा. यहां बैंक खुलने से पहले ही बैंकों के आगे लगी पासबुकों की कतारें लग जाती है.
देश के दूसरे हिस्से में भी लोग सुबह से शाम तक लाइनों में खड़े होकर इस कदर थक चुके हैं कि अब वो खुद खड़े होकर थकने की बजाय अपनी पासबुक को कतार में रखकर खुद को थोड़ा आराम दे रहे हैं. ये तस्वीर केरल की है.
नोट बदलने के लिए लोगों का पूरा दिन बर्बाद हो जा रहा है. साथ ही पिछले 9 दिनों से लाइन में खड़े रहते-रहते लोग परेशान हो गए हैं. ये तस्वीर भी केरल से आई है, सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंच रही है.