पेज 3 की दुनिया की कई चर्चित हस्ितयां मुंबई में कटियाबाज की स्क्रीनिंग के दौरान नजर आईं. फहद मुस्तफा आैर दीप्ित कक्कड़ की बनाई हुई ये 80 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म कानपुर में बिजली चोरी पर आधारित है. फिल्म के अहम किरदार लोहा सिंह भी वहां मौजूद थे.
बेस्ट इन्वेस्टिगेटिव फिल्म की कैटेगरी में इस फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला है. इस मौके पर डायरेक्टर इम्तियाज अली भी पहुंचे.
पैस्टल कलर की ट्रेडिनशल और वेस्टर्न फ्यूजन ड्रेस में कल्कि कोचलीन ने भी एंट्री मारी.
हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम के साथ फोटोग्राफर्स के सामने पोज देती नजर आईं.
जावेद अख्तर भी अपनी टैलेंटेड पत्नी शबाना आजमी के साथ डॉक्यूमेंट्री का लुत्फ उठाने पहुंचे थे.
एक्टर कुणाल कपूर भी स्मार्ट कैजुअल लुक में अलग ही नजर आ रहे थे.
क्वीन के डायरेक्टर विकास बहल का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बोलबाला रह चुका है, भला वो कैसे इस इवेंट को इग्नोर कर सकते थे.
शैतान फिल्म के चर्चित एक्टर गुलशन देवैया भी मौके पर नजर आए.
गोरी तेरे प्यार में के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ने भी मौके पर पहुंच कर फिल्म की तारीफ की.
टीवी रिएल्टी शो से पोपुलर हुए सिंगर/एक्टर मियांग चैंग भी रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरते नजर आए.
डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग पर थे. ये फिल्म 22 अगस्त को रिलीज होगी.
एक्ट्रेस हेजल कीच भी डिजाइनर ड्रेस पहने स्क्रीनिंग पर पहुंची थी.