वह खूबसूरत पल, जब अल्डोरिनो को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुई प्रतियोगिता में उन्होंने अंतिम चरण में 6 प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया.
मिस वर्ल्ड अल्डोरिनो को बधाई देतीं रनर अप. इस दौरान अल्डोरिनो बेहद भावुक हो गईं.
अल्डोरिनो ने अपनी प्रतिभा और सौंदर्य के अद्भुत मेल का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया.
मिस जिब्राल्टर कैयानी अल्डोरिनो ने वर्ष 2009 का मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुई प्रतियोगिता में उन्होंने अंतिम चरण में 6 प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया.
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान रैंप पर वॉक करतीं अल्डोरिनो. प्रतियोगिता का आयोजन 12 दिसंबर को किया गया.
मिस वर्ल्ड अल्डोरिनो को बधाई देतीं रनर अप. इस दौरान अल्डोरिनो बेहद भावुक हो गईं.
जब मिस वर्ल्ड विजेता के तौर पर अल्डोरिनो का नाम घोषित किया गया, तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा.
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान मिस इंडिया पूजा चोपड़ा. उन्हें 'ब्यूटी विद ए पर्सस' के खिताब से नवाजा गया.