scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

'कृष-3' के गाने 'दिल तू ही...' में कंगना-ऋतिक की 'हॉट' कमेस्ट्री

'कृष-3' के गाने 'दिल तू ही...' में कंगना-ऋतिक की 'हॉट' कमेस्ट्री
  • 1/8
फिल्म 'कृष-3' के गाने 'दिल तू ही बता' में  ऋतिक रोशन और कंगना की हॉट कमेस्ट्री देखने को मिलेगी. दोनों के बीच फिल्माए गए इस रोमांटिक गाने की शूटिंग जॉर्डन में हुई है.
'कृष-3' के गाने 'दिल तू ही...' में कंगना-ऋतिक की 'हॉट' कमेस्ट्री
  • 2/8
लेकिन यह सॉन्‍ग जितना खूबसूरत नजर आ रहा है, उसके पीछे उतना ही दर्द छिपा हुआ है.
'कृष-3' के गाने 'दिल तू ही...' में कंगना-ऋतिक की 'हॉट' कमेस्ट्री
  • 3/8
इस रोमांटिक ट्रैक को जॉर्डन में शूट किया गया है. इस गीत को शूट करने में क्रू को खूब दिक्कत पेश आई.
Advertisement
'कृष-3' के गाने 'दिल तू ही...' में कंगना-ऋतिक की 'हॉट' कमेस्ट्री
  • 4/8
क्रू को लोकेशंस तक पहुंचने में घंटों लग जाते थे और कई बार तो रेतीले तूफान का सामना भी करना पड़ा.
'कृष-3' के गाने 'दिल तू ही...' में कंगना-ऋतिक की 'हॉट' कमेस्ट्री
  • 5/8
मृत सागर के पास शूटिंग के दौरान हर टेक से पहले उन्हें इन्सेक्ट रेपेलेंट खुद पर छिड़कने पड़ते थे क्योंकि वहां हजारों कीट-पतंगे थे जो दिक्कतें पैदा कर रहे थे.
'कृष-3' के गाने 'दिल तू ही...' में कंगना-ऋतिक की 'हॉट' कमेस्ट्री
  • 6/8
इन कीट-पतंगों की वजह से ही हृतिक को सेट पर जॉगिंग तक करनी पड़ गई और ये उनका सैंडविच तक साफ कर गए.
'कृष-3' के गाने 'दिल तू ही...' में कंगना-ऋतिक की 'हॉट' कमेस्ट्री
  • 7/8
यही नहीं सेट पर मौजूद बाकी लोग भी अपना खाना नहीं खा सके क्योंकि इन कीट पतंगों ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया. कहते हैं, न कड़ी मेहनत के बाद ही मीठा फल मिलता है.

'कृष-3' के गाने 'दिल तू ही...' में कंगना-ऋतिक की 'हॉट' कमेस्ट्री
  • 8/8
फिल्म 4 नवंबर को रिलीज हो रही है.
Advertisement
Advertisement