साल 2010 में आए अगाथा तूफान के बाद ग्वाटेमाला सिटी में यह विशाल गड्ढा बन गया था.
ग्वाटेमाला माला में जिस जगह जमीन खिसकी वहां तीन मंजिला फैक्ट्री हुआ करती थी.
इस गड्ढे के चलते 15 लोगों की मौत हो गई, 300 से ज्यादा लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी. इस घटना के फौरन बाद शहर में इमरजेंसी घोषित की गई.
गड्ढे के ऊपर झूलती बेशकीमती कार और उसे निहारते लोगों की यह तस्वीर चीन के जिंजियांग शहर की है.
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में अचानक आई बाढ़ के कारण धरती फट गई और सड़क दो हिस्सों में बंट गया. साल 2011 में यह हादसा हुआ.
चीन के सियान में पानी का पाइप फटने से यह गहरा गड्ढा बना.
यह तस्वीर Guangxi के Wuzhou शहर की है. जिस तरह यह ट्रक धंस गया है, जाहिर है हादसा अचानक हुआ होगा.
चीन के फोको में धान की खेत में बने गड्ढे को देखते लोग.