राहुल गाँधी जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दौरान पहुंचे और छात्राओं से बातचीत की. इस दौरान छात्राओं ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया. राहुल गाँधी ने जवाब में कहा कि वे शादी का कोई प्लान नहीं बना रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कश्मीर में तलाक और रोजगार की कमी की वजह से शादी में देरी हो रही है. राहुल गाँधी की शादी को लेकर यह तीसरी बार चर्चा हो रही है. इससे पहले रायबरेली और इंडिया गठबंधन की बैठक में भी उनसे यह सवाल पूछा गया था.