Bulli Bai एक सोशल मीडिया App है जिसका इस्तेमाल मुस्लिम महिलाओं को टारगेट करने के लिए किया जा रहा है. और उनके खिलाफ नफरत और गंदी-गंदी बातें लिखने के लिए किया जा रहा है. Github पर मिलने वाला ये ऐप अब सभी जगह से हटा दिया गया है. Github एक ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को ऐप्स बनाने और साझा करने की अनुमति देता है. आरोप लगाया जा रहा है कि इस ऐप के जरिये मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है, उनकी तस्वीरों की बोली लगाई जा रही है और उन पर अभद्र और गंदी टिप्पणी की जा रही है. एक महिला पत्रकार को लेकर है भी इसी तरह की आपत्तिजनक बातें की गईं. देखें पूरी रिपोर्ट.