Bulli Bai ऐप पर मुस्लिम महिलाओं को टारगेट किए जाने और उनके खिलाफ अपशब्द लिखे जाने को लेकर पूरे देश में इस ऐप के खिलाफ खासी नाराज़गी देखने को मल रही है. यह मामला हैदराबाद के सांसद और एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी उठाया था और पुलिस से इसपर कार्रवाई करने की मांग की थी.
इस मामले पर, हैदराबाद पुलिस के साइबर क्राइम थाने ने 'Bulli deals' पर मुस्लिम महिलाओं के ऑनलाइन उत्पीड़न और नीलामी का संज्ञान लिया है. कुछ पत्रकारों और कार्यकर्ताओं द्वारा उत्पीड़न की शिकायत के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर और डीजीपी से कार्रवाई करने का अनुरोध किया था.
ओवैसी ने ट्विटर लिखा कि इस मामले में एफआईआर काफी नहीं है, दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. सरकार को सीआई सेल और बल के एंटी रेडिकलाइजेशन विभाग की सेवाएं लेनी चाहिए.
I demand that @TelanganaCMO @KTRTRS @TelanganaDGP @CPHydCity should immediately arrest these bloody termites,a symbolic FIR is not enough they should be arrested ,the government should avail the services of CI cell & Anti Radicalisation dept of the force. https://t.co/gKtEyTStu1
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 2, 2022
Bulli Bai पर मचा है घमासान
आपको बता दें कि Bulli Bai नाम से एक ऐप बनाया गया है, जहां मुस्लिम महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है. यहां उनके खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है और गंदी बातें लिखी जा रही हैं. दरअसल, Bulli Bai ठीक उसी तरह बनाया गया है जैसे कुछ दिन पहले Sulli Deals बनाया गया था.
Sulli deal को Github पर लॉन्च किया गया था, अब Bulli Bai को भी Github पर लॉन्च किया गया है. इस बार, Bulli Bai ऐप पर ट्विटर और फेसबुक पर दमदार मौजूदगी रखने वाली 100 महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है.
मीडिया समेत दूसरे फील्ड की महिलाओं ने शिकायत की है कि इस घटिया प्लेटफॉर्म पर उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है. कई लोगों ने ट्विटर के जरिए इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है. हालांकि, अपनी फोटो पब्लिक होने के बाद एक महिला पत्रकार ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है. शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.