scorecardresearch
 
Advertisement

Voter Card-Aadhaar लिंक करने का क्या फायदा? पूर्व चुनाव आयुक्त से समझिए

Voter Card-Aadhaar लिंक करने का क्या फायदा? पूर्व चुनाव आयुक्त से समझिए

संसद ने आज चुनाव सुधार बिल को पास कर दिया. विपक्ष के कड़े एतराज के बावजूद राज्यसभा से भी चुनाव सुधार का बिल पास हो गया. जिसके बाद आने वाले समय में वोटर कार्ड को आधार नंबर से जोड़ा जाएगा. सरकार इसे बड़ा चुनाव सुधार बता रही है तो विपक्ष की नीयत पर सवाल खड़े कर रहा है. सरकार का दावा है कि वोटर ID से आधार को जोड़कर फर्जी वोटरों की गड़बड़ी रोकी जा सकेगी. जिस आधार ने करीब साढ़े 4 करोड़ फर्जी गैस कनेक्शनों का पर्दाफाश किया, जिस आधार से करीब 3 करोड़ फर्जी राशन कार्ड का पता चला. क्या वो आधार कार्ड चुनाव सुधार की बुनियाद बनेगा? देखें ये रिपोर्ट.

Former Chief Election Commissioner (CEC) Hari Shankar Brahma said that linking Aadhaar cards with voter cards will help detect and remove a huge number of duplicate and bogus voters in the electoral rolls and will help purify the election database. Watch video.

Advertisement
Advertisement