scorecardresearch
 
Advertisement

Aadhaar Card-Voter ID लिंक होने से क्या होंगे बदलाव? जानें सरकार की दलीलें

Aadhaar Card-Voter ID लिंक होने से क्या होंगे बदलाव? जानें सरकार की दलीलें

लोकसभा में चुनाव अधिनियम संशोधन विधेयक पास हो गया. सरकार का प्रस्ताव है कि वोटर आईडी कार्ड को आधारकार्ड से जोड़ा जाए, सरकार जोर देते हुए कह रही है कि आधार और वोटर कार्ड को लिंक करने से फर्जी वोटर्स पर लगाम लगेगी, लेकिन विपक्षी सांसद आरोप लगा रहे हैं कि सरकार का ये निर्णय लोकतंत्र विरोधी है. सरकार की दलील है कि वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने से फर्जी वोटर कार्ड बनने पर लगाम लगेगी. इसके साथ ही सरकार चुनाव सुधारों से जुड़े इस बिल की कई फायदे भी बता रही है. जिसका सीधा असर मतदाताओं पर पड़ेगा. देखें

The Election Laws (Amendment) Bill, 2021, introduced by Minister of Law and Justice Kiren Rijiju, has been passed in Lok Sabha through voice vote. The Bill seeks to link Aadhaar with the Elector's Photo Identity Card (EPIC). Know what it means.

Advertisement
Advertisement