तमिलनाडु के वेल्लोर में एक पूरे गांव पर वक्फ ने दावा कर दिया है. कट्टुकोल्लई गांव को दरगाह की तरफ से नोटिस दिया गया. 150 निवासियों से कहा गया कि या तो वो अपने घर छोड़कर चले जाएं या फिर जमीन का किराया चुकाएं. गांव वालों को कलेक्टर से आश्वासन मिला है कि फिलहाल उन्हें एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं. देखें ये वीडियो.