वाराणसी में बीएचयू का माहौल तनावपूर्ण हो गया जब दो हॉस्टल के छात्र आमने सामने आ गए और जमकर विवाद हुआ. पहले एक छात्र के साथ मारपीट हुई जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों व ईंट पत्थरों का इस्तेमाल हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को तीन थानों से बुलाना पड़ा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को तितर बितर किया और इलाके को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया.