भारत और अमेरिका के बीच दिल्ली में व्यापार वार्ता फिर से शुरू हुई. यह वार्ता भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लागू होने के बाद हुई. हालांकि, टैरिफ के बावजूद भारत के व्यापारिक आंकड़ों में सुधार दिखा है. वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, अगस्त में भारत का निर्यात पिछले साल के मुकाबले करीब 7% बढ़ा, जबकि आयात 10% घटा है.