देश के तमाम शहर मॉनसून की मार से त्राहिमाम कर रहे हैं. गर्मी के लंबे दौर के बाद जब मॉनसून आया था तो लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन अब मॉनसून के साथ राहत की जगह आफत शब्द जुड़ गया है। जब बारिश बेलगाम हो जाए तो फिर आम लोगों पर किस कदर मुसीबत बढ़ जाती है उसकी तस्वीर दिखाते हैं.