इस वीडियो में हम तनिष्क के उस विज्ञापन की बात करेंगे, जिस पर बहुत विवाद हुआ है और जिस पर तीखी प्रतिक्रियाओं के बाद टाटा ग्रुप के इस ज्वैलरी ब्रैंड को अपना विज्ञापन वापस लेना पड़ा. अब इस पर बहस हो रही है कि विज्ञापन वापस लेने का फैसला सही है या गलत? क्योंकि एक बड़ा वर्ग इस विज्ञापन के बिल्कुल खिलाफ था. इसी से सोशल मीडिया पर तनिष्क का बहिष्कार शुरू हुआ और इसी की वजह से तनिष्क को आखिरकार विज्ञापन हर जगह से हटाने का फैसला करना पड़ा. लेकिन दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं जो इसे गलत तरीका बता रहे हैं. उन्हें लगता है कि टाटा समूह ने विज्ञापन हटाने का फैसला दबाव में लिया और इस तरह से घुटने नहीं टेकने चाहिए थे.