scorecardresearch
 

FilmWrap: तनिष्क के एड पर भड़कीं कंगना रनौत, OTT पर जल्द होगी शाहिद कपूर की एंट्री

शाहिद कपूर जल्द ही एक बड़े बजट में बन रही वेब सीरीज का हिस्सा होंगे. उधर खबरें हैं कि शो शादी मुबारक की लीड एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर ने शो छोड़ दिया है. मनोरंजन जगत में आज दिनभर क्या कुछ रहा खास? जानिए इस स्पेशल फिल्म रैप में.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

शाहिद कपूर जल्द ही एक बड़े बजट में बन रही वेब सीरीज का हिस्सा होंगे. उधर खबरें हैं कि शो शादी मुबारक की लीड एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर ने शो छोड़ दिया है. मनोरंजन जगत में आज दिनभर क्या कुछ रहा खास? जानिए इस स्पेशल फिल्म रैप में.

बिग बॉस: घर से बेघर होने के बाद सबसे पहले खास दोस्त से मिलीं सारा गुरपाल

सोमवार को बिग बॉस 14 के पहले एव‍िक्शन में सारा गुरपाल चुनी गईं. उन्हें एव‍िक्ट करने का फाइनल डिसिजन सीन‍ियर्स हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान ने ल‍िया. बिग बॉस के घर से निकलकर सारा अब अपने घर वापस जा चुकी हैं. घर पहुंचते ही उन्होंने अपने पेट डॉग के साथ रीयूनियन की फोटो शेयर की है. 

डेढ़ महीने में राजश्री ठाकुर ने छोड़ा शादी मुबारक, ये एक्ट्रेस कर सकती हैं रिप्लेस

स्टार प्लस के शो शादी मुबारक के फैंस के लिए बुरी खबर है. खबरें हैं कि शो की लीड एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर ने शो छोड़ दिया है. एक्ट्रेस रति पांडे के उन्हें रिप्लेस करने की खबर हैं. बता दें कि शो में वो प्रीति जिंदल का किरदार निभा रही थी. ये शो इसी साल 24 अगस्त में शुरू हुआ था.

Advertisement

2 न्यूज चैनल्स के खिलाफ बॉलीवुड एकजुट, रामू बोले- ये रिएक्शन लेट और ठंडा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने ना केवल इंडस्ट्री को झकझोरा बल्कि उनके कई फैंस भी बेहद परेशान हुए और उन्हें लगातार न्याय दिलाने की कोशिश करते दिखे लेकिन इस दौरान कुछ मीडिया चैनल्स ने बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद अजय देवगन, सलमान खान, आमिर खान, फरहान अख्तर समेत कई टॉप बॉलीवुड सितारों के प्रोडक्शन हाउसेज ने दो न्यूज चैनल्स के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है.

अब OTT प्लेटफॉर्म पर शाहिद की होगी एंट्री, थ्रिलर सीरीज में आएंगे नजर

पिछले कुछ समय में खासकर की लॉकडाउन लग जाने के बाद से बॉलीवुड की फिल्में जिस तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गईं उसने इस प्लेटफॉर्म का विस्तार तो किया ही सथ ही इंगेजमेंट भी बढ़ाई. ये बताने की जरूरत नहीं कि ऑडियंस का रुझान वेब सीरीज की तरफ कितनी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कई सारे बॉलीवुड एक्टर्स भी हैं जिन्होंने अपना रुख वेब सीरीज की तरफ मोड़ा है. इसमें  नया नाम एक्टर शाहिद कपूर का भी जुड़ गया है. शाहिद कपूर जल्द ही एक बड़े बजट में बन रही वेब सीरीज का हिस्सा होंगे. 

तनिष्क के एड पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- 'हिंदू धर्म के हित में नहीं'

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस समय जूलरी कंपनी तनिष्क के एक एड को घेरे में लिया गया है. इस एड को लव जिहाद जैसे टर्म्स को बढ़ावा देने वाला बताया गया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर भारी विरोध देखने को मिला. इसके बाद तनिष्क को वो एड हटाना पड़ा. अब इस पूरे मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की प्रतिक्रिया भी आ गई है. कंगना ने भी तनिष्क का विरोध किया है और इस एड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

कंगना का उद्धव सरकार पर वार, बोलीं- गुंडों ने बार-रेस्टोरेंट्स खोले हुए हैं पर मंदिर नहीं

कंगना रनौत अपनी बेबाकी से एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वे सोशल मीडिया के सहारे बॉलीवुड और शिवसेना पर लगातार निशाना साधती रहती हैं. मुंबई में ग्रिड फेल होने के बाद भी कंगना ने सत्ता में मौजूद शिवसेना पर तंज कसा था और अब महाराष्ट्र गवर्नर द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना के बाद कंगना ने भी महाराष्ट्र के सीएम को लेकर तीखा वार किया है.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement