असम में सरकारी मदरसों पर बैन लगाने के फैसले पर पूरे देश की सियासत बेचैन हो गई है. वहां के मदरसों को सामान्य स्कूलों में बदला जाएगा. तमाम विपक्षी पार्टियां इसे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का एजेंडा बता रही हैं जबकि सरकार की दलील ये है कि सरकारी पैसे से कुरान की शिक्षा नहीं हो सकती. सरकार ने ये भी कहा है कि संस्कृत संस्थानों पर भी फैसला लिया जाएगा. इन पर भी नोटिफिकेशन जारी होगा. इस बीच कश्मीर के शोपियां में एक मदरसा, सुरक्षा एजेंसियों के स्कैनर पर है. वहां के 13 छात्रों के आतंक कनेक्शन पर हंगामा हो रहा है. उस मदरसे के 3 टीचरों को भी गिरफ्तार किया गया है. यानी मदरसों पर बैन के साथ साथ मदरसों के आतंक कनेक्शन पर भी बहस छिड़ गई है. बात कनिष्क के विज्ञापन पर भी होगी, साथ में जिक्र करेंगे डीआरडीओ के उपलब्धि की. हैदराबाद की बारिश पर भी होगी चर्चा. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.