अक्टूबर माह में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. इसके चलते मैदानी इलाकों, विशेषकर दिल्ली-एनसीआर में देर रात से सुबह तक बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और दिसंबर जैसी ठंड महसूस की जा रही है. बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे पवित्र स्थलों पर भी बर्फ की मोटी परत जम गई है.