भारत ने बीती रात पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया. इस कार्रवाई में वायुसेना के राफेल जेट्स ने स्कैल्प ईजी मिसाइल का प्रयोग किया; यह 1971 के बाद पाकिस्तान पर सबसे बड़ी कार्रवाई है. रफाल, जो 'लगभग 2000 किलोमीटर की रफ्तार से आता है, पर दुश्मन को उसकी आहट तक नहीं लगती', एक मल्टीरोल लड़ाकू विमान है जो परमाणु निरोध में भी सक्षम है और हर मौसम में विभिन्न मिशनों को अंजाम दे सकता है. देखें...