SAD चीफ सुखबीर बादल इन दिनों बेअदबी और बगावत में फंस गए हैं. सुखबीर बादल बुधवार को अकाल तख्त के सामने पेश हुए और बेअदबी के आरोपों पर अपनी सफाई बंद लिफाफे में पेश की. सुखबीर बादल ने हाल ही अपनी पार्टी SAD की कोर कमेटी को भंग किया है. पंजाब से जुड़ी खबरों जानने के लिए देखें पंजाब आजतक.