रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने वालों का रेला लगना शुरू हो गया है. अयोध्या पहुंच रहे हजारों भक्त किसी भी तरह जल्द से जल्द मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करना चाह रहे हैं. मंगलवार (23 जनवरी) की सुबह से ही श्रीराम जन्मभूमि पर बने मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है. देखें प्राण प्रतिष्ठा के बाद की पहली आरती की तस्वीर.
After the inauguration of Ram Mandir, the temple has been open for public from Tuesday. On the very first day, huge crowd was witnessed amid tight security. Watch first darshan and arti of Lord Ram on Aajtak.