तीनों कृषि कानूनों की वापसी और लंबित मांगों पर सरकार के प्रस्ताव के बाद अब संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि 11 दिसंबर से विजय के साथ दिल्ली बॉर्डर से किसानों का जाना शुरू हो जाएगा. जबकि किसान नेता राकेश टिकैत 15 दिसंबर को घर वापसी करेंगे. सराकर के साथ खटास पर राकेश टिकैत ने बोला कि समझौते के बाद किसी तरह की खटास नहीं. साथ ही उन्होंने 12 दिसंबर को एस रास्ता खाली करने की बात कही. देखें अभिषेक आनंद की ये रिपोर्ट.