उत्तर से दक्षिण तक बारिश घनघोर है. भारी बारिश से उत्तराखंड से लेकर कोझिकोड तक तबाही और बर्बादी की तस्वीरें लगातार आ रही है. मैदानों में जलजमाव से जूझते शहर, सैलाब में डूबे गांव हैं और बदइंतजामी से जुड़े हादसे हैं. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अभी भी अलर्ट जारी कर रखा है.