एक व्यक्ति ने दावा किया है कि पूरे देश में चुनाव में सीटें चोरी हुई हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में एक लोकसभा सीट की जांच में यह साबित हुआ है कि वह चोरी की गई थी. उनका आरोप है कि अगर इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिल जाए तो यह साबित किया जा सकता है कि देश का प्रधानमंत्री चोरी करके प्रधानमंत्री बना है. उन्होंने चुनाव आयोग से पूरे देश की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट और वीडियोग्राफी रिकॉर्ड देने की मांग की है.