राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने पिछले चुनाव में संविधान की रक्षा की बात कही. उन्होंने बताया कि यह किताब भारत की हजारों साल की विचारधारा को दर्शाती है, जिसमें महात्मा गांधी, अंबेडकर जी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल की आवाज गूंजती है. उन्होंने बसवना जी, नारायणा गुरु और फूले जी की आवाज का भी जिक्र किया. राहुल गांधी ने कहा कि संविधान की नींव 'वन मैन वन वोट' के सिद्धांत पर आधारित है, जो हर हिंदुस्तानी नागरिक को एक वोट का अधिकार देता है.