राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर महाराष्ट्र और कर्नाटक में 'वोट चोरी' का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि छह महीने की मेहनत से सबूत जुटाए हैं. राहुल गांधी के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 1,00,00,000 नए वोटर सामने आए, जो लोकसभा चुनाव में नहीं थे. उन्होंने यह भी कहा कि जब डेटा को लेकर सवाल उठे तो चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट बंद कर दी. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से इन आरोपों पर शपथपत्र मांगा है.