राहुल गांधी ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगाए हैं. उन्होंने वोटर लिस्ट में ऑनलाइन फर्जीवाड़े का दावा किया और इसे 'वोट चोरी' बताया. राहुल गांधी ने कर्नाटक के आनंद सीट का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस के 6018 वोटरों के नाम काटे गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये डिलीशन सेंट्रलाइज्ड तरीके से कॉल सेंटर और सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके किए गए हैं. चुनाव आयोग ने इन आरोपों का खंडन किया है.