scorecardresearch
 
Advertisement

नए संसद भवन के अशोक स्तंभ पर सियासत, गुजरात में बाढ़ से अबतक 69 की मौत, देखें फटाफट

नए संसद भवन के अशोक स्तंभ पर सियासत, गुजरात में बाढ़ से अबतक 69 की मौत, देखें फटाफट

नए संसद भवन की छत पर लगे जिस अशोक स्तंभ का पीएम मोदी ने हाल ही में पूजन किया था उसे लेकर नया विवाद पैदा हो गया है. विपक्ष ने मोदी सरकार पर इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस अशोक स्तंभ में शेर को आक्रामक दिखाया गया है. देश के कुछ हिस्सों में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है, गुजरात के लिए ये आपदा जानलेवा साबित हुई है. बारिश और सैलाब से अबतक गुजरात में 69 लोगों की जिंदगियां छिन चुकी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक- दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के कई जिलों में 2 दिनों में भारी वर्षा की आशंका है. महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्से में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. देखें फटाफट खबरें.

Politics is going on over the Ashoka Pillar on the roof of the new Parliament building. So far 69 have died in Gujarat due to rain and flood. According to the Meteorological Department, there is a possibility of heavy rain in 2 days in many districts of South Gujarat, Saurashtra, and Kutch. Watch Fatafat.

Advertisement
Advertisement