संसद में आज भी भारी गहमागमी है. आंबेडकर से धक्कामार सियासत पर भारी उबाल है. आज बीजेपी और विपक्ष दोनों में प्रदर्शन की रेस है. विपक्ष विजय चौक से संसद तक मार्च कर रहा है. बता दें शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आज सदन के अंदर और बाहर सियासी बवाल बना हुआ है. देखें ये वीडियो.