प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. बिहार में वे पूर्वी चंपारण जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 7000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इनमें कई रेल परियोजनाएं, राष्ट्रीय राजमार्ग 319 के आरा बाईपास का चार लेन निर्माण, दरभंगा में भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क और पटना में एसटीपीआई की अत्याधुनिक इन्क्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन शामिल है.