संसद के मॉनसून सत्र के दौरान पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार और विपक्ष में सियासी घमासान जारी है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के सवालों और आरोपों का जवाब देते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर बात की और रक्षाक्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत के हथियारों की मांग बढ़ रही है और इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा के विजन की कमी का आरोप लगाया. देखें वीडियो.