चारधाम यात्रा की शुरुआत में ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. दर्शन के लिए आने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा लोगों का आना जारी है. चारधाम यात्रा शुरू होने के पहले सप्ताह में ही करीब 2 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. लेकिन अब मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. जानकारी के अनुसार, अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. चारों धामों में सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में उमड़ रही है. हेलीपैड से ही मंदिर के लिए लाइन में लोग खड़े हो रहे हैं. पैदल रास्तों में भीड़ अधिक होने से कभी कोई भी अनहोनी की आशंका रहती है. इसके लिए अब पुलिस सख्ती करने जा रही है. देखें