आज से संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है. यह सत्र सुबह 11:00 बजे शुरू होगा और लगभग एक महीने तक चलेगा, जिसका समापन 21 अगस्त को होगा. विपक्ष ने सत्र से पहले हुई पार्टी मीटिंग में अपने तेवर साफ कर दिए हैं, जिससे पिछले सत्र की तरह इस बार भी संसद में हंगामे के पूरे आसार हैं. विपक्ष पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार को घेरेगा, जिसमें अभी तक आतंकी नहीं पकड़े गए हैं.