पाकिस्तानी पत्रकार आरज़ू काज़मी के अनुसार, भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की संसद में एटम बम की बात हो रही है, जो उनके लिए नई बात नहीं है. पूर्व फाइटर पायलट ग्रुप कैप्टन विनोद ने कहा कि पाकिस्तान आज 'पांच फ्रंट' का युद्ध झेल रहा है - आंतरिक सुरक्षा, अफ़ग़ानिस्तान सीमा, ईरान सीमा, बलूचिस्तान और पीओके में उठती आवाज़ें.