इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर बीते 24 घंटे से पाकिस्तान में जो हालात हैं वो किसी देश में गृहयुद्ध जैसे ही हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस और इमरान खान के समर्थकों के बीच सड़कों पर जंग छिड़ी है. लाहौर के जमान पार्क में जो तस्वीर दिख रही है वो खतरनाक है. पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जा रहा है. इमरान खान के समर्थक ढाल बनकर खड़े हैं और इमरान की गिरफ्तारी नहीं होने दे रहे हैं.