वायुसेना ने बयान जारी कर कहा है कि 'ऑपरेशन सिंदूर कामयाब रहा' और इसके द्वारा राष्ट्रीय लक्ष्यों को सटीकता से प्राप्त किया गया. इस कार्रवाई में नियंत्रण रेखा के निकट पाकिस्तान के मुरीद, चकवाल, सियालकोट, रफीकी, चक्कर (सिंध), चुनियां (कसूर), पसरूर (राडार) तथा सरगोधा समेत अनेक महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाकर भारी क्षति पहुंचाई गई.