भारतीय स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन ने गुरुवार को इतिहास रच दिया. उन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. निकहत ने 52 किग्रा. कैटेगरी में थाईलैंड की जिटपॉन्ग जुटामस को 5-0 से करारी शिकस्त दी. मैरीकॉम के स्टारडम के तहत दबकर निखरने वाली निकहत ने यहां तक का सफर बड़ी कठिनाइयों के साथ तय किया है. पिता जमील ने भी बेटी की इस जीत को बेहद खास बताया है. सईद अंसारी के साथ देखें आज की पॉपुलर न्यूज.