सी-वोटर के एक सर्वेक्षण के अनुसार, देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन पर अपनी राय दी है. इस सर्वेक्षण में 2,06,826 लोगों से 1 जुलाई से 15 अगस्त तक सवाल पूछे गए. प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन को 34 फीसदी लोगों ने 'बहुत अच्छा' और 24 फीसदी ने 'अच्छा' बताया, जिससे कुल 58 फीसदी लोग उनके प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे. वहीं, एनडीए सरकार के प्रदर्शन से 52 फीसदी लोग संतुष्ट या बहुत संतुष्ट पाए गए.