scorecardresearch
 
Advertisement

खूब गाए गीत और थिरकाए कदम, देखें मालिनी अवस्थी की सुरीली फाग

खूब गाए गीत और थिरकाए कदम, देखें मालिनी अवस्थी की सुरीली फाग

आज तक के खास कार्यक्रम रंग रसिया में मालिनी अवस्थी ने अवधी की देसी रंग में सबको भिगा दिया. मालिनी अवस्थी ने एक से बढ़कर एक होली गीत गाए, जिस पर लोग झूमने लगे. मालिनी अवस्थी ने होली पर रिश्तों का जिक्र करते हुए हर रिश्ते पर गीत गाया. लोकगीतों को अनूठे ढंग से गाने का अंदाज मालिनी अवस्थी का, उन्हें सबसे अलग बनाता है. उनकी धुनें देश-विदेश में सुनने को मिलती हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल की धरती पर दुनिया की नजर है, ऐसे में उनके लिए भी यह कार्यक्रम बेहद खास है. देखें मालिनी अवस्थी की धमाकेदार प्रस्तुति, इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement