केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) को सौंपी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है. रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के संगम का पानी नहाने लायक नहीं है. पानी में फेकल कोलीफॉर्म की मात्रा अधिक पाई गई है. यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब 53 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं.