scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur से Kannauj तक सबसे बड़ी रेड, घर के तहखाने से मिला 19 करोड़ कैश

Kanpur से Kannauj तक सबसे बड़ी रेड, घर के तहखाने से मिला 19 करोड़ कैश

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज के ठिकाने पर जारी छापेमारी आधी रात को खत्म हो गई. अधिकारियों के मुताबिक मकान के तहखाने से 19 करोड़ कैश और सोना चांदी बरामद हुआ है. कैश और बाकी सामान का पूरा हिसाब किताब करने के बाद अफसरों की टीम रात करीब 3 बजे पीयूष जैन के घर से बाहर निकली. पीयूष जैन पर कानून का फंदा कस चुका है. तमाम एजेंसियां अब पीयूष जैन के काले खजाने के तार को जोड़ने में लगी हैं. उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है. ओमिक्रॉन के पहले 100 केस 15 दिन में आए. 100 को 200 केस होने में 4 दिन लगे और अगले 6 दिन में ये 600 का आंकड़ा छू चुका है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Directorate General of GST Intelligence (DGGI) on Wednesday concluded the raids at businessman Piyush Jain's residence in Uttar Pradesh's Kannauj. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement