दिल्ली बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने आजतक संवाददाता से बात करते हुए एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. मनोज तिवारी ने एक बार फिर जन लोकपाल बिल का मुद्दा उठाया और कहा कि इसकी फाइल पर खुद सीएम केजरीवाल दबा कर बैठे हुए हैं. विधानसभा चुनावों ने पहले यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में मनोज तिवारी ने जन लोकपाल के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रचार करने का ऐलान किया है. इस पर तिवारी ने कहा कि ये देश का सबसे बड़ा झूठ है जो आम आदमी पार्टी ने बोला है. बीजेपी सांसद ने सीएम केजरीवाल का 2013 का पुराना पोस्टर भी दिखाया. देखें सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.