scorecardresearch
 

Pro Kabaddi League: बंगाल ने जयपुर का निकाला दम, पुणे ने दबंग दिल्ली को किया चित

बेंगलुरु में जारी प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर को जबकि दूसरे मैच में पुणेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को मात दी

Advertisement
X
VIVO Pro Kabaddi
VIVO Pro Kabaddi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर को दी मात
  • पुणे की दिल्ली पर धमाकेदार जीत

Pro Kabaddi League: बेंगलुरु में जारी प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में गत चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-22 से करारी शिकस्त दी. वहीं, दूसरे मैच में पुणेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को 42-25 से हरा दिया.

पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर ने मैच में 13 अंक जुटाए. इस दौरान उन्होंने अपने प्रो कबड्डी लीग करियर में 900 रेड प्वाइंट भी पूरे कर लिए. मनिंदर को इस्माइल नबीबख्श (6 अंक), रण सिंह (4 अंक) और सुकेश हेगड़े (4 अंक) का भी अच्छा साथ मिला. वहीं, जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने 10 अंक जुटाए लेकिन उन्हें बाकी साथी खिलाड़ियों का उतना सहयोग नहीं मिला.

दिन के दूसरे मैच में पुणेरी पलटन के सामने दबंग दिल्ली की टीम बेबस दिखाई दी. पुणे की टीम के लिए मोहित गोयत ने 10 , जबकि असलम इनामदार ने आठ प्वाइंट्स का योगदान दिया. दिल्ली के लिए विजय मलिक ने सबसे ज्यादा आठ और नीरज नरवाल ने छह अंक बटोरे.

जयपुर को मात देने के बाद बंगाल वॉरियर्स 14 मैचों में सात जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. जयपुर की टीम 13 मैचों में 35 अंक के साथ आठवें स्थान पर है. दिल्ली की टीम हार के बावजूद 13 मैचों में 43 अंकों के साथ दूसरे जबकि पुणे की टीम इतने ही मैच में 32 अंक के साथ 10वें पायदान पर है.प्वाइंट्स टेबल में बेंगलुरु 14 मैचों में आठ जीत के टॉप पर है.

Advertisement

Pro Kabaddi League में मंगलवार को एक मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें हरियाणा स्टीलर्स का सामना तेलुगु टाइटंस से होना है. भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे यह मुकाबला शुरू होगा.




 

Advertisement
Advertisement