scorecardresearch
 
Advertisement

भारत का हवाई युद्धाभ्यास कल पाक सीमा पर, जानें क्यों खौफ में पड़ोसी मुल्क

भारत का हवाई युद्धाभ्यास कल पाक सीमा पर, जानें क्यों खौफ में पड़ोसी मुल्क

भारत कल पाकिस्तान सीमा के निकट हवाई युद्धाभ्यास करेगा जिसके लिए 'नोटा मिस' (नोटिस टू एयरमेन/मरीनर्स) जारी किया गया है. नोटा मिस का अर्थ है कि अभ्यास क्षेत्र में मिसाइल फायरिंग या फाइटर फ्लाइंग के दौरान वह एक 'नो गो ज़ोन' बन जाता है. कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने भी भारत की सैन्य जवाबी कार्रवाई के डर से इसी तरह के नोटिस जारी किए थे.

Advertisement
Advertisement