scorecardresearch
 
Advertisement

Indian Railways: बुजुर्ग हैं तो क्या हुआ, रेल टिकट में नहीं मिलेगी रियायत, रेलवे ने दिया नुकसान का हिसाब

Indian Railways: बुजुर्ग हैं तो क्या हुआ, रेल टिकट में नहीं मिलेगी रियायत, रेलवे ने दिया नुकसान का हिसाब

रेलवे पहले बुजुर्गों को टिकट में रियायत देता था. इस रियायत को कोरोना में बंद कर दिया गया था. पर अब रेल मंत्रालय ने कहा है कि वापस देश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट पर मिलने वाली छूट को शुरु नहीं किया जाएगा. ट्रेन में बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत का भी रेल मंत्रालय ने फुल एंड फाइनल थैंक्यू कर दिया है. मार्च 2020 यानी कोरोना काल से पहले की बात है. जब देश में 58 वर्ष से ऊपर की बुजुर्ग महिलाओं 50 प्रतिशत और 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ पुरुष नागरिकों को रेलवे में सफर के दौरान 40 फीसदी की छूट किराए में मिलती थी. देखें वीडियो.

Earlier railways use to give subsidies for the senior citizens while traveling, but after the corona period, all these subsidies have been removed railways. It is being told that railways were is huge loss due to which they have done this. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement